शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ में कड़ी गर्मी के बावजूद उमड़े श्रद्धालु
शिव शंकर के विविध कार्यों पर हो रही है चर्चा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाया गया है मेडिकल कैंप

विश्वपति

नव राष्ट्र मीडिया

पटना।
एलसीटी घाट के निकट शुरू हुए शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है । कड़ी गर्मी के बावजूद यहां बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव के महिमा को सुनने के लिए आ रहे हैं। जय मां गंगे ग्रीन गार्डन, छठ पूजा तालाब घाट के निकट पंडाल में पंडित विनोदानंद ठाकुर जी महाराज का प्रवचन चल रहा है । प्रवचन के पहले दिन ही विधायक संजीव चौरसिया आदि कई गणमान्य नेताओं ने आकर कथा यज्ञ का श्रवण किया ।

मौके पर कथा के आयोजक जितेंद्र सिंह उर्फ लुकन सिंह, नीम पीपल तुलसी अभियान के संयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कथा के पहले दिन महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा भी निकाली। मौके पर विनोदानंद ठाकुर जी ने भगवान शिव ,पार्वती ,गणेश कार्तिकेय के महत्व से लोगों को अवगत करवाया। भगवान शिव की पूजा से होने वाले लाभों के विषय में बताया । उनके व्रत से निसंतानों को संतान प्राप्ति तथा कुंवारी कन्याओं का जल्द विवाह कैसे हो, यह बात श्रद्धालुओं को बताई गई।
मौके पर श्रद्धालुओं की देखरेख तथा चिकित्सा के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया गया , जिसमें होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर शंकर चौधरी और डॉक्टर धर्मेंद्र ने कई श्रद्धालुओं को दवाएं दी तथा उन्हें स्वस्थ रहने के विषय में बताया । पर्यावरण सुरक्षा की बातें बताई । नीम पीपल तुलसी का रोपण करने की जानकारी दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *