सुबोध,
किशनगंज 28 सितम्बर । दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर जैन समाज के श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा।शहर के जैन मंदिर से शोभायात्रा निकालकर नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया और पार्श्वनाथ भवन पहुंचकर संपन्न हुआ।और पार्श्वनाथ भवन पहुंचकर संपन्न हुआ।दर्जनों जैन श्रद्धालुओं‌ ने लगातार दस दिनों तक उपवास रखते हुए शोभायात्रा मे शामिल रहें।
इस अवसर पर महिला जैन‌ श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल थे तथा समाज सेवी त्रिलोक चन्द जैन , सुबोध माहेश्वरी एवं अन्य प्रमुख के साथ-साथ पटना साहिब गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटि के वरीय उपाध्यक्ष सह गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटि किशनगंज के अध्यक्ष हरविन्दर सिंह उर्फ लख्खा सिंह भी अपने समाज के लोगों के साथ शोभायात्रा में शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि पर्यूषण या दसलक्षण पर्व मनाने का मूल उद्देश्य आत्मा को शुद्ध बनाने के लिए आवश्यक उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करना होता है। पर्यावरण का शोधन इसके लिए वांछनीय माना जाता है। आत्मा को पर्यावरण के प्रति तटस्थ या वीतराग बनाए बिना शुद्ध स्वरूप प्रदान करना संभव नहीं है।दस दिनों के उपवास में क्षमा, मार्दव, आर्नव, सत्य, संयम, शौच, तप, त्याग, आकिंचन्य एवं ब्रह्मचर्य जैसे दसलक्षण का पालन होता है। इसलिए यह दसलाक्षिणी पर्व भी कहलाता है। जिसमें संत और गृहस्थ जीवन भी शामिल होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *