ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार को नदी के बीच से गुजरते हुए एक भरी हुई नौका में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख मोइनुल इस्लाम ने बताया कि तीन मंजिला ओभिजन 10 में नदी के बीच में आग लग गई। हमने 32 शव बरामद किए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग से अधिकांश की मौत हो गई और कुछ नदी में कूदने के बाद डूब गए। घटना राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर (160 मील) दक्षिण में दक्षिणी ग्रामीण शहर झकाकठी के पास सुबह हुई। तमाम अधिकारी व बचाव दल वहां भेजे गए हैं।