अक्षय
तोपचांची-(धनबाद) : तोपचांची प्रखंड के प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्यमिता विकास पखवाडा का शुभारंभ प्रखण्ड प्रमुख , प्रखंड उप-प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया गोमो, एवं ओएसएफ एमसी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में समूह के 53 उद्यमी दीदीयों के बीच ओएसएफ द्वारा 14.5 लाख का सीईएफ ऋण तथा बैंकों द्वारा 12 लाख मुद्रा ऋण का वितरण अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रखंड प्रमुख ने समूह की दीदीयों को ऋण लेकर निजी उद्यम लगाने का सलाह दिए और विपणन में यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया । सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समूह की दीदीयां अपना रोजगार करके आत्म निर्भर बन रही है, मैं हमेशा इनके कार्यक्रमों में भाग लेता हूं, इनके सराहनीय है। वहीं विधायक प्रतिनिधि ने गुनवातायुक्त सामानों की उत्पादन पर जोर दिए व्यापार को आगे कैसे बढ़ाए इस पर मार्गदर्शन भी किए। बीपीएम अर्जुन साव जेएसएलपीएस के सहयोग से समूह की उधमियों द्वारा किए जा रहे आजीविका की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी के साथ पलास ब्रांड, विपणन के तरीके के बारे में जानकारी दिए । वहीं बीपीओ ई- पी ने फसाई निबंधन, उद्योग आधार, मुद्रा ऋण, नगद उधार ऋण के बारे में जानकारी देते हुए बताए कि समूह के दीदियों के द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है, जिसे पलाश ब्रांड के नाम से पलाश मार्ट में बेचा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन बीपीओ-ईपी कृष्णा कुमार एंव धन्यवाद ज्ञापन बीपीएम अर्जुन साव ने किया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख , प्रखंड उप-प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, बीपीएम , शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया गोमो, एवं ओएसएफ एमसी के सदस्यगण, मतीन अहमद , गौरव कुमार, सहित सैकड़ों उद्यमी महिलाएं उपस्थित हुई।