बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: धनबाद उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू एवं जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या एक एवं दो द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहेगी। साथ ही सभी मुखिया, जलसहिया इस योजना को सफल बनाने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। आज से लेकर 25 फरवरी 2023 तक सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी अभियान चलाते हुए सभी ग्रामों में जाकर वहां की संरचनाओं का आकलन कर जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार करेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर कुल संरचनाओं के आकलन एवं हर घर नल जल योजना से संबंधित जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्टेट कोऑर्डिनेटर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री आजाद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 वित्तीय वर्ष 2020-21 से शुरू किया गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024 – 25 तक संपूर्ण ग्राम स्तरों पर मिशन मोड में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाना है।
कार्यशाला में पीएचईडी 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *