बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : नगर निगम के द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर धनबाद के मिठाई प्रतिष्ठान मधुलिका में की छापेमारी ? जिसमें भारी मात्रा में पॉलिथीन से निर्मित रैपिंग तथा ग्लास बरामद की गई। नगर निगम के अधिकारी प्रेम प्रकाश ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार मधुलिका स्वीट्स पॉलिथीन से निर्मित राइटिंग तथा डिब्बे में कस्टमर को मिठाई प्रदान की जा रही है। यहां पर काफी मात्रा में पॉलिथीन से निर्मित सामानों की बरामद की गई है। जिसकी आंकड़ा लगभग 2kg पाया गया है, और इनके और भी कई मिष्ठान संस्थान में छापेमारी की जाएगी, और इन पर जुर्माना तथा कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम के फ़ूड अधिकारी अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि देश में 1 जुलाई से पॉलिथीन प्रतिबंधित को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी चल रही है, जिसको लेकर आज मधुलिका स्वीट्स में सूचना के अनुसार छापेमारी करने पहुंचे जहां पर पॉलिथीन से निर्मित सामानों की जांच की गई है, और जुर्माने तथा करवाई थी, प्रक्रिया चल रही है यह अभियान आगे भी जारी रहेंगे।