बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने तीन ऑक्सीजन प्लांट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को सोमवार से विमुक्त करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति एवं समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए गोविंदपुर के एशियाटिक गैसेस, बोकारो के ईस्टर्न ऑक्सिजन एंड एसेटिलीन प्राइवेट लिमिटेड तथा बोकारो गैसेस में सतत निगरानी के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। उन्होंने बताया कि विगत दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। मैनीफोल्ड एवं चिकित्सा संसाधनों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है। इसलिए उपरोक्त एजेंसियों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को विमुक्त किया है। साथ ही उपरोक्त एजेंसीज को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल को पूर्व की भांति प्राथमिकता देते हुए समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफीलिंग एवं आपूर्ति भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।