धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के गोस्वामी पाड़ा स्थित वार्ड 3 के ठठेरा बस्ती में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम से युवती अपने घर से लापता थी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने घंटो खोजबीन की।
घंटो खोजबीन के बाद पड़ोस में ही एक रूम में स्थानीय युवक सौरव मंडल के साथ पाई गई।
सूचना मिलने पर चिरकुंडा पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थान पहुँची और आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले गयी। जानकार सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की देर शाम 6 बजे से नाबालिग युवती अपने घर से लापता थी। परिजनों द्वारा घंटो खोजबीन के बाद रात 1 बजे पड़ोस के युवक के साथ एक रूम में पाई गई। परिजनों का आरोप है कि सौरव मंडल द्वारा युवती को अगवाहकर एक रूम में जबरदस्ती रखा हुआ था और उसके साथ बंद कमरे में दुष्कर्म भी किया गया। पीड़ित युवती के परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर युवक को पकड़कर थाना ले आई। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मौके पर आरोपी युवक सौरव मंडल को उसके तीन दोस्तों ने भी भरपूर साथ दिया जो कमरे के बाहर पहरेदारी कर रहे थे।
फिलहाल पीड़िता के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा आगे के कार्रवाई की जा रही है। चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला को लेकर परिजनों द्वारा लिखित शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर युवक सौरव मंडल को गिरफ्तार किया गया है। युवती के मेडिकल जांच एवं 164 के बयान को लेकर धनबाद भेजा गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।