धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया की आमाघाटा शाखा में 116 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बेहतर ग्राहक सुविधा देने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने की बात कही। मौके पर 20 किसानों को केसीसी स्वीकृति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अधिकारी सायला, शंभू गुप्ता, राहुल देव, रविदेव सिंह, अरुण धीवर, शोभा देवी, संजय कुमार आदि मौजूद थे । उधर बैंक ऑफ इंडिया की केआईई शाखा में प्रबंधक असित कुमार मोदी के नेतृत्व में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। श्री मोदी ने कहा कि खाताधारियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर सुकन्या समृद्धि योजना का 22 खाता खोला गया । वरीय नागरिकों का 4 विशेष खाता एवं पीपीएफ खाता भी खोला गया। एक दर्जन लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना किया गया। 2 ग्राहकों को कार लोन स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी बद्री साफी, दुर्गेश कुमार मिश्रा, स्नेहा कुमारी, गोपाल केसरी, धीरेंद्र दुबे, अरूप कुंभकार , श्री नारायण सिंह, बासुदेव महतो, शिवपूजन महतो आदि अन्य शामिल थे।