बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: भारतीय मजदूर संघ की औद्दोगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ का 18वां त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 25 फरवरी 22 को भारतीय उत्कर्ष मंडल खापरी वर्धा रोड नागपुर महाराष्ट्र में होंगी। इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए संघ के कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं। इस अधिवेशन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि संपूर्ण कोयला उद्योग से संबंधित बिंदुओं पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है, इस बात की जानकारी भामसं से संबंध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य रामधारी ने दी। रामधारी ने बताया कि यह अधिवेशन पहले दो दिवसीय था और हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होनी थी, लेकिन कोरोना काल के कारण अब यह अधिवेशन एक दिवसीय व सैकड़ों कार्यकर्ताओं की आलावे अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह एवं महामंत्री सुधीर घुरडे के अलावे सभी जेबीसीसीआई के सदस्य की उपस्थिति के साथ साथ संघ के वरिय पदाधिकारी की उपस्थिति वह देख रेख में होंगी।इस अधिवेशन का उद्घघाटक हिरणमय पंडवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ नई दिल्ली, प्रमुख अतिथि रविंद्र जोशी संयोजक अखिल भारतीय कुटुंब प्रबोधन राष्ट्रीय सेवक संघ, प्रमुख उपस्थिति लक्ष्मा रेड्डी कोल उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र कुमार पांडे राष्ट्रीय मंत्री भारतीय मजदूर संघ, शिल्पाताई देशपांडे अध्यक्षा भारतीय मजदूर संघ विदर्भ प्रदेश होंगे। इस अधिवेशन में अखिल भारतीय मजदूर संघ की पुनर्गठन के अलावे कोयला उद्योग की स्थिति, विदेशी कोल, कर्मिशयल माइनिंग, प्रदूषण एवं पर्यावरण, घाटे के नाम पर बंद की जा रही अंडरग्राउंड माइन्स,कोयला श्रमिकों का वेतनमान, सुरक्षा एवं कल्याण, लेबर कोड, कोल उद्योग का निजीकरण, कोल उद्योग में ठेका मजदूरों की स्थिति, समेत अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियां पर गंभीरता पूर्वक चर्चा कर रुप रेखा तैयार की जाएगी। आज देश की कोरोना काल में सरकार की गाइड लाइन को पालन करते इस अधिवेशन में डेलीगेट की संख्या सीमित की गई है। कोल इंडिया के अंतर्गत आने वाले सभी कंपनियों के अध्यक्ष महामंत्री के अलावे सभी बोर्ड के सदस्यों समेत सैकड़ों लोगों को उपस्थिति होगी देश के कोने-कोने से हजारों कार्यकर्ता को लींक भेजकर अधिवेशन वर्चुअल की माध्यम से होगी, जो इस अधिवेशन को घर में बैठकर देख पाएंगे।