देवेंद्र
कुमारधुबी-(धनबाद) : कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा वैक्सिनेसन सेंटर एवं मोबाइल वैक्सिनेसन वैन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिका लगाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सरसापहाड़ी स्थित गुरु नानक मिस्सन स्कूल परिसर में 200 लोगों को कोविड टिका दिया गया। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा डॉ. रोहित गौतम, नोडल पदाधिकारी प्रमोद झा एवं मेडिकल टीम के सदस्यों को फूलों का गुलदास्ता और शॉल देकर सम्मानित किया गया। डॉ. गौतम ने कहा कि वैसे तो प्रखंड के अंतर्गत बहुत सारे सेंटर हैं लेकिन जो सेवा भावना गुरु नानक मिस्सन स्कूल और कुमारधुबी गुरुद्वारा में देखने को मिली वह तारीफे काबिल है। यहां के आयोजक बहुत ही सरहानीय काम कर रहें हैं। वैक्सीन लेने आये लोगों से भी जब पूछा गया तो वह लोग भी यहां की व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे। अगर वैक्सीन की उपलब्धता रहती है तो इस सेन्टर में फिर से वैक्सिनेसन कराया जाएगा। मेडिकल टीम में बुलु रानी, मीना रानी, गौरव कुमार सिंह, संजय कुमार शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया संजय गुप्ता, कुलदीप सिंह, उदय वर्मा,महावीर साव,हरजीत सिंह लेहल, संतोष सिंह, रिंकल सिंह, अर्शप्रीत सिंह आदि अन्य शामिल थे ।