देवेंद्र

चिरकुंडा-(धनबाद) : सोनारडंगाल चिरकुंडा निवासी तपेश्वर शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र अजय शर्मा का चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा दुर्गा मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गया । जानकार सूत्रों के अनुसार अजय शर्मा अपने मित्र अमन तिवारी के साथ बाइक से डुमरकुंडा से चिरकुंडा की ओर आ रहा था । बाइक की गति काफी तेज थी । तेज रफ्तार में बाइक का संतुलन बिगड़ गया, और सड़क किनारे बिजली के खंभा से टकरा गया । टकराने के बाद अजय गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके दोस्त अमन को मामूली चोट लगा । सूचना पर परिजन व वार्ड 9 के पार्षद सुशील चंद्रवंशी पहुंचे और एंबुलेंस से पीएमसीएच धनबाद ले गए , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अजय अपने माता-पिता के साथ सोनारडंगाल में भाड़े के मकान में रहता है । उसका बड़ा भाई अभिमन्यु शर्मा आर्मी में है और दो बहन है । डुमरकुंडा में नया घर बन रहा है और उसी घर के देखरेख में आना-जाना करता था। वह बढई मिस्त्री का काम भी करता था । अजय के मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया और रो-रोकर परिजन का बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपूर्द किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *