बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के आठवें सामूहिक विवाह समारोह में रविवार को गोल्फ ग्राउंड में 29 जोड़े़ नए जीवन के परिणय सूत्र में बंध गए। जिन्हें आशीर्वाद देने को लिए लगभग पुरा धनबाद उमड़ा था । सुुुबह दस बजे गोल्फ ग्राउंड से बैंड, बाजा के साथ पुरे धूमधाम से प्रदूषण रहित के लिए टोटा से बारात निकाली गई। जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए वापस गोल्फ ग्राउंड मैदान पहुंचे। वहां समधी मिलन की रश्मअदा की गई। इसके बाद महिला विंग की सदस्यों के नव विवाहित दूल्हा दुल्हन की आरती की गई। उसके बाद जयमाला की रस्म अदा की गई। समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हमारे समाज के लोग अपने बेटियों को बोझ ना समझे। क्योंकि बेटियां तो बेटियां हैं चाहे किसी की भी हो। इस सामूहिक विवाह के लिए इस बार जिले के 43 संस्थाओं ने सहयोग के लिए आगे आए । तथा समाज के सभी लोगों से आगाह किया कि सभी लोग अपने बच्चों को दहेज रहित विवाह करें। इस समारोह में खास बात यह रही कि दूल्हा-दुल्हन खुद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर परिणय सूत्र में बंधे। इस शानदार सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मौके पर धनबाद सांसद पीएन सिंह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी उपस्थित थी, हर साल की तरह इस बार भी सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के इस कार्यक्रम में कोयलांचल के हर तबके और समुदाय के लोगों ने भागीदारी निभाई। इसमें जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर समिति ने दुल्हन के लिए चुनरी दी गई। तथा विवाह प्रत्येक वर्ष की तरह गायत्री परिवार की ओर से संपन्न किया गया। हर विवाह समारोह की तरह इस तरह धर्म सामूहिक विवाह में भी शामिल होने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के लिए गीत सगीत का दौर चला। बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत पर नृत्य किए। फिल्म से लेकर लोक प्रचलित वैवाहिक गीतों से पूरा माहौल बांधकर रखा गया था। गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा वर वधु के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें करीबन 8000 लोगों ने भोजन किए। इसके साथ ही नौजवान कमेटी की ओर से पानी व काफी की भी व्यवस्था की गई थी। अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया गया कि अगले वर्ष कोरोना का प्रकोप ना रहा तो 121 जोड़ें का विवाह कराया जाएगा। उसके अगले सर समिति की ओर से कोशिश रहेगी कि इस जोड़े की संख्या और अधिक बढ़ाया जाए