धनबाद ब्यूरो
बाघमारा-(धनबाद) : बरोरा थाना अंतर्गत शिव मंदिर के समीप बंद खदान की मुहाना खोल कर बरोरा तेली बस्ती निवासी 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। सिंह व महथा बंधु के इशारे पर बरोरा स्थित बंद मुहाने से अवैध उत्खनन किया जाता है । गुरूवार की शाम यह घटना घटी, आनन फानन में परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मलबे में दबी महिला के शव को बाहर निकाल दाह संस्कार कर दिया। मामले को लेकर बरोरा पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर किया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि उक्त महिला पति के अलावे अपने दो बेटे व एक बेटी के पेट की आग बुझाने के लिए कोयला चुनने बस्ती से थोड़ी दूर गयी थी। इसी दौरान अचानक कोयले का मलबा भरभरा कर गिर गया। जिसमें महिला शमा गयी। महिला द्वारा मचाये गए शोर की आवाज सुनकर जब तक आस पास के लोग मौके पर जुटते उससे पहले ही महिला के प्राण पखेरु उड़ गया था। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे में दबी महिला के शव को बाहर निकाल चोरी छीपे दाह – संस्कार कर दिया। घटनास्थल में महिला का चप्पल, टूटी हुई चूड़ियां व टोकरी पड़ा हुआ था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला मवेशी लाने के लिए गयी थी। बरसात के कारण पैर फिसलने से मलबे में दब गई। प्रबंधन से मांग किया कि इस प्रकार के खुले मुहानों को अविलंब बंद करें। अन्यथा कभी भी ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।