धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद): भुक्तभोगी महेन्द्रनाथ ठाकुर ने कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत की। कहा कि सोमवार की सुबह चिरकुंडा एक्सिस बैंक से चेक के द्वारा 90 हज़ार रुपये की निकासी कर मैथन मोड़ अपने एक मित्र को 21 हजार रुपये दिए और बाकी रुपये बैग में फ़ैक्टरी के लिए निकल गए। शंकर टॉकीज के समीप महावीर पान दुकान में बैग को रखकर मिठाई लेने गये। इसी क्रम में बाइक में सवार दो अज्ञात उच्चके आये और पान दुकान में रखे बैग को लेकर मैथन की तरफ फरार हो गये। दुकानदार महावीर मोदी जोर जोर से हल्ला करने लगे।हल्ला सुनते ही आस पास के लोग और महेन्द्रनाथ ठाकुर उसकी दुकान के समीप आते हैं।भुक्तभोगी ने अपनी बाइक से उच्चकों का पीछा भी किया, लेकिन कुछ हासिल नही हुआ। वहीं दुकानदार महावीर मोदी का कहना है कि उन्होंने महेन्द्र को बैग रखने से मना भी किया था। लेकिन वह जबरदस्ती बैग रख कर चले गए। भक्तभोगी ने कहा कि बैग में पहले से भी कुछ पैसे व कागज़ात थे। वह पश्चिम बंगाल के सलानपुर स्थित नकड़ा जोरिया अपनी फैक्ट्री जा रहा थे। घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की। आसपास के सभी सीसीटीव फुटेज़ को खंगाला लेकिन कुछ खास सफलता हासिल नही हुई। वही ओपी प्रभारी पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी बैंक से पैसे निकाल कर अपने फैक्ट्री जाने के क्रम में एक पान की गुमटी में बैग रखा था, जहां से दो अज्ञात उच्चके बैग लेकर फरार हो गए। मामले की जांच की जा रही है।