संदीप
राजगंज-(धनबाद): मजदूरों से भरा सोनू मोनू नामक बस बीती रात एक बजे राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड दलुडीह स्थित अनन्या होटल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें बस में सवार 30 मजदूर घायल हो गया। सभी मजदूर हिसुआ (बिहार) से कोलाकाता के ईंट भट्ठा में कार्य करने जा रहा था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को बस से निकाल धनबाद अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद घायलों की चीख से इलाके के लोग जग गया व सभी मौके पर पहुंच गया।घायलों में बच्चे, बुजुर्ग, युवा एवं महिला सभी थे। घटना के बाद इसके सुधि लेने वाला कोई नही था। सभी मजदूर भूखे प्यासे तड़प रहा था। लेकिन डोमनपुर के समाजसेवी बुधन महतो, आशीष अग्रवाल द्वारा राहत कार्य चलाया गया, एवं सभी मजदूरों के लिए भोजन एवं घर जाने का व्यवस्था की गई।