दीपक पान्डेय
टुंडी-(धनबाद): टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत लाहरबाड़ी गांव में शनिवार की अहले सुबह लोग नींद से जगे तो देखा कि एक लड़की दुपट्टा के सहारे पेड़ पर लटकी हुई है, फिर गांव के लोग इकट्ठा हुए और टुंडी पुलिस को सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार की अहले सुबह एक विशाल पेड़ से एक युवती अपने दुपट्टे के सहारे पेड़ में लटकी हुई है। इसको देखते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई फिर लोग इकट्ठा होकर टुंडी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और पुलिस आकर उक्त लाश को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी थाना लाने के बाद पीछे से गांव वाले भी थाना पहुंच गए। फिर जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि लड़की का नाम प्रमिला सोरेन है और वह उकैया पंचायत के दोमुंडा गांव की रहने वाली है। इसके पिता पूर्व में हो मर चुके हैं, इनलोगों का परवरिश इसकी मां कर रही थी, फिलहाल टुंडी पुलिस इस संदेहास्पद मौत की छानबीन कर रही है। एवं लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा है। इस घटना की खबर सुनकर बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, झामुमो टुंडी अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरूचरण बास्की रतनपुर पंचायत के मुखिया गरीबन बीबी, समाजसेवी सहजाद अंसारी के अलावे कई जनप्रतिनिधि इस दुःख की घड़ी में शामिल हुए।