धनबाद ब्यूरो

निरसा-(धनबाद): निरसा पुलिस अंचल क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पुलिस भी इस अवैध कारोबार को रोक लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लगातार पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा कोयला बरामद कर रही है। वही कोल माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी और निरसा सीओ नितिन शुभम गुप्ता के नेतृत्व में निरसा स्थित महामाया फ्यूल्स में बीती रात छापेमारी कर लगभग 200 टन अवैध कोयला साथ कोयला लदा एक ट्रक भी जब्त किया गया है। जानकार सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि उक्त भट्टे का संचालक रमेश गोप है। मंगलवार को जिसके खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी आगे की कार्यवाही कर रही है। सूचना मिलने पर निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव मौजूद थे । हालांकि भट्टे से इस दौरान सभी भागने में सफल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *