अक्षय
तोपचांची-(धनबाद) : सोमवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के तोपचांची प्रखंड उपाध्यक्ष सह आरएसएस सेवक सोना साव के निधन से पुरे तोपचांची प्रखंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सोना साव एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, समाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे । इनके निधन की समाचार मिलते ही तोपचांची प्रखंड के हर एक व्यक्ति ने श्रृद्धांजलि अर्पित किए । सोना साव का अंतिम संस्कार भंवरदाहा स्थित बांका पुल में किया गया। जिला परिषद 2 के सदस्य विकास कुमार महतो ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे बीच अभिभावक स्वरूप सोना साव नहीं रहे । समाजिक कार्यक्रमों में इनकी कमी हमेशा हमलोगो को खलेगी। निधन के समाचार मिलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।