बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : इंडिया गेट पर अमर ज्योति बुझाए जाने को लेकर राजनीतिक दलों में विरोध शुरू हो गया है। इसी क्रम में जिले के रणधीर वर्मा चौक पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव सोनू के नेतृत्व में अमित शाह का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि अमर जवान ज्योति सन 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा शहीदों के सम्मान में अमर ज्योति जलाई गई थी। वह अनवरत जल रहा था। जिसे नरेंद्र मोदी के द्वारा कल बुझाने का काम किया गया। यह शहीदों का अपमान है। उस अपमान को हिंदुस्तान के जवान से लेकर बच्चा बच्चा बर्दाश्त करने वाला नही है। इसके विरोध में आज जिले के रणधीर वर्मा चौक पर अमित शाह का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि शहीदों खिलवाड़ करना बंद करें। शहीदों के साथ अपमान देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास देश को शर्मसार करने वाला है। अंग्रेजों से माफी मांग कर जेल से छूटने वाली विचारधारा के लोग भारतीय जनता पार्टी के है। जिन्होंने अपने मुख्यालय पर 50 सालों तक तिरंगा झंडा नहीं फहराया। वैसे लोगों के द्वारा देश की आजादी और राष्ट्रवाद की बात करना पूरी तरह से हास्यास्पद है। ऐसे लोगों का दूर-दूर तक कोई देशभक्ति और राष्ट्रवाद से कोई सरोकार अब तक नहीं रहा। उस वक्त यह लोग अंग्रेजों की गुलामी करते रहे और अब कॉर्पोरेट घरानों की गुलामी कर रहे हैं। चंद लोगों को खुश करने के लिए देश के साथ भी खिलवाड़ करने से पूरे नहीं करते। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, प्रीतम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *