संजय
चिरकुंडा-(धनबाद): एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में मंगलवार की सुबह प्रखंड मिसन प्रबंधन इकाई एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कर्मकार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रमेश मडल, अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में तीन प्रखंड निरसा, एग्यारकुंड, केलियासोल के बीसी सखी ने हिस्सा लिया। जिसमे क्रम वार सभी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का वितरण किया गया। साथ ही साथ सभी का आईडी चालू किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कर्मकार ने बताया कि आज जेएसपीएल के द्वारा सखी दीदियों को बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिससे कि बैंक ना जाकर गांव में पैसे की निकासी की जा सकती हैं। वही प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन रमेश मंडल ने बताया कि अमृत महोत्सव मनाई जा रही है । उसी के तहत आज निरसा, केलियासोल, एग्यारकुण्ड़ के 55 दीदियों को बायोमेट्रिक सिस्टम मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिसमें सीएससी में होने वाले सभी कार्य दिदियो भी कर सकेगी, और गांव में पैसे निकालने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब दीदीयों के माध्यम से पैसे की निकासी की जा सकती है। कार्यक्रम में एफआई नीरज पड़ीत उपस्थित थे ।