बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत मिडिल स्कूल गोसाईंडीह के समीप तालाब में बीती रात तेज रफ्तार से आ रही एक इनोवा घुस गई। इस घटना में चालक भी पानी में डूब गया। कार के पानी में घुसने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग रात में भी जुट गए पर कार के अंदर ड्राइवर रोहित कुमार को निकालने का साहस कोई नहीं कर पाया । इस दौरान पूर्व मुखिया सुभाष गिरि घटनास्थल पर पहुंचे और कार समेत डूबे चालक को निकालने की कोशिश करने लगे । अंततः साहसी युवक उमेश गिरि, मिथुन गिरि, विवेक गिरि, परमानंद आदि ने तालाब में घुसकर एवं कार का शीशा तोड़कर डूबे हुए चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में दाखिल कराया ।

बताया जाता है कि साबलपुर रोड निवासी रोहित कुमार तेज रफ्तार से गाड़ी चला कर आ रहा था। कार इतनी तेज गति मे थी कि पैदल आ रही 4 महिलाएं बाल-बाल बच गई । ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक नशे में था और असंतुलित होकर गाड़ी समेत तालाब में घुस गया। वाहन के अधिक वजन होने के कारण गाड़ी पानी के अंदर रात भर रही। मंगलवार क्रेन के सहारे गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया। कार चालक द्वारा नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने एवं कई महिलाओं के बाल बाल बच जाने की घटना से लोगों में रोहित कुमार के प्रति भारी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *