बिमल चक्रवर्ती / राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद): गोविंदपुर थाना अंतर्गत जमडीहा ग्राम पंचायत के कुबरीटांड गांव के मंदिर में शुक्रवार सुबह इम्तियाज अंसारी नामक युवक घुस गया, तथा बजरंग बली की प्रतिमा एवं शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। इम्तियाज शिवलिंग एवं बजरंग बली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर रहा था, और जाहिर अंसारी उसका वीडियो बना रहा था उसने बजरंगबली मंदिर परिसर के अन्य छोटे छोटे मंदिरों के टाइल्स को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच गांव की एक महिला ने उसे मंदिर क्षतिग्रस्त करते देखा तो उसने गांव वालों को आवाज दी, इस बीच गांव वाले जुट गए और इम्तियाज अंसारी को धर दबोचा उसे मंदिर परिसर के एक पोल में रस्सी से बांध दिया।

इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया, व वीडियो बनाने वाला युवक जाहिर अंसारी अपने सहयोगी इम्तियाज को पकड़ आते देख एक बार भाग निकला। वह फिर थोड़ी देर बाद वहां पहुंच गया तो भीड़ ने उसे देख लिया और उसे भी पकड़ लिया। इस बीच गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने उसे पुलिस गाड़ी में लादकर गोविंदपुर थाना भिजवा दिया। इस घटना से पूरा हिंदू समाज एकजुट हो गया, और वह हंगामा होने लगा गांव के कुछ बुद्धिजीवियों एवं पुलिस की पहल पर इम्तियाज अंसारी को सुरक्षित रखा गया। इस बीच स्थिति अनियंत्रित होने की सूचना पाकर डीएसपी अमर कुमार पांडे एवं ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन भी पहुंची। पुलिस ने पोल में बांध कर रखे गए इम्तियाज अंसारी को गाड़ी पर लाद कर थाना लाने की कोशिश की तो लोग उत्तेजित हो गए और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर पुलिस ने उसे थाना ले जाने की योजना को बदल दिया, और उसे पोल में ही यथास्थिति में रहने दिया। इसके बाद मुखिया गोविंद प्रसाद साव, घनश्याम महतो एवं विहिप नेता सतीश महतो की पहल पर पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच एक लिखित समझौता नामा हुआ उत्तेजित ग्रामीणों के समक्ष समझौता नामा को पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने इम्तियाज अंसारी को थाना लाने में सफलता पाई समझौते के तहत इम्तियाज अंसारी एवं जहीर अंसारी के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करेगी। गिरफ्तार दोनों को जेल भेजा जाएगा और इस कांड में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। हनुमान जी की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी तथा नया शिवलिंग भी स्थापित किया जाएगा। और इसकी विधिवत तीन दिवसीय यज्ञ के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसका खर्च का वहन स्थानीय पुलिस प्रशासन करेगा। इसके अलावा अन्य छोटे मंदिरों के क्षतिग्रस्त टाइल्स के स्थान पर नए टाइल्स भी लगाए जाएंगे। इसकी भी व्यवस्था स्थानीय पुलिस प्रशासन करेगा। समझौता नामा में ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी वर्मा, थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, मुखिया गोविंद प्रसाद साव, घनश्याम महतो, सतीश महतो, जिप सदस्य प्रतिनिधि एजाज अहमद, पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी, चंद्र मोहन महतो, राजू महतो, बैजनाथ गोस्वामी आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *