बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन धनबाद शाखा की वार्षिक बैठक चीरागोड़ा स्थित होटल प्रियांशी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता धनबाद शाखा अध्यक्ष अनील कुमार गुप्ता ने की। आज की बैठक में संगठन की एकता पर विशेष ध्यान देने पर चर्चा की गई। धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जो भी डेकोरेटर्स या कैटरिंग का व्यवसाय शुरू करते हैं उन्हें एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य होगा। पिछले दो वर्षों से लगातार कोरोना वायरस होने से व्यवसाय बिल्कुल बंद पड़ी हुई है। सरकार से मांग करते हैं वर्तमान में एक सौ लोगों की शादी विवाह और अन्य कार्यक्रमों में उपस्थिति से बढ़ाकर 300 लोगों की अनुमति दी जाए। डेकोरेटर्स व्यवसाय को आवश्यक सेवा के अंतर्गत लाने की मांग सरकार से सदस्यों ने की। एसोसिएशन के जिला महासचिव पुरूषोत्तम कुमार रंजन ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से रेट चार्ट नहीं बनाए हैं पिछले 10 वषों में सामग्रियों का मूल्य और काम करने वाले मजदूरों को देय राशि का भुगतान बहुत बढ़ गया है। बहुत जल्द कार्यकारिणी बैठक बुलाकर रेट बढ़ाई जाएगी। एसोसिएशन में चर्चा इस बात की भी हुई कि बिना सामान रखने वाले कोई भी इवेंट वाले का काम ना करें। केवल लैपटॉप दिखा कर बड़े बड़े कामों को पार्टी से बुकिंग कर लेते हैं और उनके पास कोई सामान नहीं होता है। आज की बैठक का संचालन द्वारिका प्रसाद तीवारी ने किया। एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आज की बैठक में शाखा सचिव नीरज कुमार शाहा कोषाध्यक्ष संजय कुमार, बाचु दत्ता, संजय सांवरिया, जयशंकर प्रसाद, विद्या सागर मंडल, चन्द्र शेखर, जयंतो, सोना संन्याल, भरतजी भगत, रंजीत रजक आदी मौजूद थे।