धंनजय / सूरज

कतरास -(धनबाद), 13 मई : लॉकडाउन को लागू कर दिया कि ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। कतरास पुलिस लगातार लोगों को घर मे रहने व भीड़ जमा न करने की अपील कर रही है। लेकिन कतरास के कुछ दुकानदारों पर इसका कोई असर नही देखा जा रहा है। ईद के अंतिम दिन होने के कारण बाजार में भीड़ भी दिखाई दे रही थी। लोग कोविड गाइड लाइन का खुलकर उल्लंघन भी कर रहे थे। कतरास शहर के हनुमान मेंशन के पीछे वाली गली जो भगत मुहल्ले की और जाती है उस गली में काफी संख्या मे लोग खड़े रहते है, जो व्यक्ति उस गली में पहुंचता है तो सभी लोग झुंड बनाकर क्या लीजियेगा – क्या लीजियेगा पूछताछ करते हुए उनको अपनी और खींचतान करते रहते है कई बार तो आपस में ही नोकझोंक व हल्की मारपीट भी हो चुकी है। उस गली में घुसने पर आपको कुछ भी लेना हो वे लोग सभी समान को उपलब्ध करते है। इसके एवज में दुकानदार से मोटी कमीशन लेकर मालामाल हो रहे है। गली के बाहर दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रहती है। यहां के लोग कोरोना को हल्के में ले रखे है और लगातार लापरवाही कर रहे है। उन्हें पुलिस का भी कोई डर नही है, निडर होकर प्रतिबंधित सामान की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *