बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : एशियन द्वारका दास जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नियर सिटी सेंटर बरटांड में पांचवा वार्षिक ड्राइंग कंपटीशन 2022 का रोचक और शानदार आयोजन किया गया । एशियन हॉस्पिटल अपने सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न चिकित्सीय तथा समाजउपयोगी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन समय-समय पर करता आ रहा है। इसी संदर्भ में एशियन अस्पताल में बाल दिवस के पूर्व दिवस पर सुबह 10 बजे से 12: बजे तक बहुत ही रोचक ड्राइंग कंपटीशन में सर्वश्रेष्ठ सृजनात्मकता सर्वश्रेष्ठ रंग मंचन और सर्वश्रेष्ठ थीम प्रतिस्पर्धा रखा गया था। जिसमें दो ग्रुप 6 वर्ष 9 वर्ष और नव वर्ष 15 वर्ष के प्रतिभागी थे। जिसमें दोनों ग्रुप के तीन बाल विजेताओं को 9 वर्ष से 15 वर्ष प्रतिस्पर्धा में डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआई कक्षा 10 की छात्रा गार्गी हालदार एवं 6 वर्ष 9 वर्ष ग्रुप में धनबाद पब्लिक स्कूल के मयंक शर्मा, दोनों प्रथम पुरस्कार के रुप में दोनों को 5000 रुपए, केंद्रीय विद्यालय गोमो की छात्रा प्रिया अंजली एवं छह से 9 वर्ष ग्रुप में इशान अब्राहिम दिल्ली पब्लिक स्कूल, दोनों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3000 रुपए एवं द्वारका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी की छात्रा आदित्य झा एवं 6 से 9 वर्ष ग्रुप में संध्या अग्रवाल, दोनों को तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपए उपहार स्वरूप दिए गये। एशियन अस्पताल के सेंटर हेड डॉक्टर सी. राजन ने बताया कि हॉस्पिटल की तरफ से आयोजित इस बेहतरीन ड्राइंग कंपटीशन में सभी बाल प्रतिभागियों एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन किया और चित्रकला के जज ने प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार दिया गया है, बाकी प्रतिभागी हतोत्साहित ना हो अगले कंपटीशन में अवश्य बढ़िया चित्रकारी कर पुरस्कार जीतेंगे। एशियन हॉस्पिटल का पांचवा ड्राइंग कंपटीशन में डॉ. सी. राजन, डॉ. ए.एम. रे, चित्रकला प्रशिक्षक एस.एस. धर, निकिता सिंह, निवेदिता मुखर्जी और ताजुद्दीन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *