सरबजीत

मैथन-(धनबाद): ईसीएल के मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्यद्वार पर ग्लोबल टेंडर के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना आज सातवें दिन भी जारी है। मुगमा एरिया कांट्रेक्टर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मनोज सिंह, ओम सिंह व प्रेम सिंह, के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा, धनबाद जिला ग्रामीण के सदस्य विजय प्रताप सिंह के साथ सांसद पीएन सिंह से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। सांसद ने मामले की जानकारी ली ओर दूरभाष से ईसीएल के अधिकारियों से वार्ता की। मुगमा एरिया के संवेदकों का कहना है आज धरने के सातवां दिन है और प्रबंधन इस समस्या का कोई निराकरण नही कर पा रही है ग्लोबल टेंडर होने से सिर्फ पूंजीपति वर्ग ही टेंडर को हासिल कर पाएंगे ओर छोटे छोटे संवेदक जो टुकड़ो में टेंडर हासिल कर जीवन यापन करते है। ग्लोबल टेंडर आने से वे सभी बेरोजगार हो जाएंगे इसी क्रम में आज संवेदकों ने ग्लोबल टेंडर के विरोध मे संवेदकों ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि ग्लोबल टेंडर को अविलंब निरस्त किया जाय। संवेदकों के अनुसार जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती तब तक यह धरना जारी रहेगा। और हमारी मांग का कोई निराकरण नही हुआ तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वहां मौक़े पर बिजेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अरविंद, सुनील सिंह, बबलू दा, कमलेश सिंह, मनोज सिंह, कृष्णा यादव, धर्मेद्र साव, पवन सिंह, राजेश यादव अरविंद जैसवाल, मनोहर पांडे, उदय सिंह, देवेंद्र भगत, पप्पू सिंह, राजनारायण सिंह, चुनमुन सिंह, भोला ओझा आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *