बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर कार्मेल स्कूल डीगवाडीह में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम दिन 30 अगस्त को बास्केटबॉल खेल का आयोजन किया गया। इस खेल में स्कूल के 2 टीम बनाई गई जिसमें दोनों टीमों का नाम ब्लैक पैंथर एवं ब्लू व्हेल रखा गया। प्रतियोगिता में थ्री क्वार्टर मैच करवाया गया। जिसमें ब्लू टीम ने ब्लैक टीम से मुकाबला कर 17 / 3 पॉइंट से जीत हासिल की। इस बीच स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सिल्वी एवं उपप्राचार्य सिस्टर प्रिस्का ने दोनों टीमों एवं खेल शिक्षक अमित साव को बधाई दिए, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। यह भी कहा कि अगले दिन 31 अगस्त को शिक्षक एवं स्टूडेंट्स के बीच बास्केटबॉल का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ लबोरी (पिट्टो) गेम का भी आयोजन भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के अनेक शिक्षक शिक्षिका भी मौजूद थे । यह प्रतियोगिता स्कूल के खेल शिक्षक अमित साव एवं चंदन की देखरेख में संपन्न हुई।