धनबाद ब्यूरो

धनबाद : बीबीएमकेयू में पीजी सत्र – 2020 -22 के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट जारी होते ही विवादों में आ गई है। इसमें काफी सारी त्रुटियां है। कई विषयों में सामान्य कोटि के 20 विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। इससे अधिक अंक वाले छात्र छूट गए हैं और कम अंक वाले छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह मिल गई है। बहुत से छात्रों ने दो बार आवेदन भर दिए हैं, और चयन सूची में उनके दोनों आवेदनों को जगह दे दी गई है। कुछ छात्रों के नाम को 10 से 20 बार मेरिट लिस्ट में शामिल कर लिया है। ऐसे छात्रों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी एक ही है। हिंदी की मेरिट लिस्ट में लक्ष्मी कुमारी नाम की छात्रा का नाम 20 बार आया है, लक्ष्मी के पिता का नाम पाचू हांसदा भी सभी में है। इस छात्रा की जन्म तिथि हर आवेदन के साथ अलग है। पहले आवेदन में इसकी जन्म तिथि 27 अप्रैल 1999 है। वही 20 में आवेदन में इसकी जन्मतिथि 45 अप्रैल 1999 है। ऐसे आवेदन को भी मेरिट लिस्ट में जगह मिल गई है। वहीं एक मामले में एसएसएलएनटी कॉलेज में अलग-अलग सत्र की सामान्य श्रेणी के छात्रों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है। एक छात्रा जो 2015 – 18 सत्र की इसी कॉलेज से यूजी की है। उसके अधिक अंक होने के बाद ओपन कैटेगरी में रखा गया है। इस वजह उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाया है। वहीं इसी कॉलेज को 2017- 20 सत्र की इसी श्रेणी की दूसरी छात्रा को कम अंक के बाद भी जगह दे दी गई है। इस पर विश्वविद्यालय का तर्क है कि बीबीएमकेयू के अलावा अन्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ओपन कैटेगरी में रखा जाएगा। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की जिस छात्रा का लिस्ट में नाम नहीं आया है, उसे ओपन कैटेगरी में रखा गया है। गलतियां सामने आने के बाद देर रात कई विषयों की मेरिट लिस्ट में सुधार किया गया है। एडमिशन सेल की चेयरमैन डॉ. नमिता गुप्ता ने बताया कि वेबसाइट पर फाइनल अपलोड करते समय इस फॉर्मेट को बदला गया था, एक्सल फाइल्स पीडीएफ में कन्वर्ट करते वक्त कुछ गलतियां हुई थी। जिसे सुधारा जा रहा है। एडमिशन पूर्व घोषित योजना के अनुसार ही होगा। सोमवार से छात्र फार्म का वेरीपीकेशन करा सकते हैं। फर्स्ट लिस्ट में शामिल छात्रों को 19 दिसंबर तक नामांकन लेने का मौका दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *