धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद) : कतरास थाना क्षेत्र में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति और सीओ ने कतरास के कई दुकानों में खाध सामग्री जमाखोरों के खिलाफ अधिक मूल्य पर बेचे जाने की आशंका पर कई जगहों पर की गई छापेमारी। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लोकडॉन कि घोषणा की गई। जिसे सख्ती से पालन कराने को लेकर बाघमारा प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं इस दौरान जमाखोरो के द्वारा आमजनों को ज्यादा मूल्य पर खाद्य सामग्री न बेचा जाय, इसपर भी प्रशासन की कड़ी नजर है।बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व में कतरास थाना अंतर्गत बाघमारा बीडीओ और सीओ द्वारा दौरा कर जारी निर्देशों को पालन करने को लेकर हिदायते दी गयी। खासकर दुकान, सामूहिक स्थल, धार्मिक स्थल आदि जगहों पर जाकर लोगो को यह कड़ा निर्देश दिया गया कि किसी भी कीमत पर लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों को दंडित किया जाएगा। वहीं दुकानों में खाद्य सामग्री स्टॉक की भी जांच की गई, ताकि लॉकडाउन अवधि के दौरान आमजन जमाखोरी का शिकार न बन जाएं और सही मूल्य पर खाद्य सामग्री मिलती रहे।