बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: धनबाद समाहरणालय के विभिन्न विभागों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ नम्र व्यवहार करें। उनकी समस्या को सुने, शिकायत प्राप्त कर उसकी पावती दें। उक्त निर्देश उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में सभी शाखा प्रभारी, कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक के साथ समीक्षा बैठक करने के दौरान दिया। सभी को निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने, उपस्थिति पंजी में आने का समय व मिनट दर्ज करने, सभी शाखा प्रभारियों को कर्मियों के बीच कार्य वितरण का स्पष्ट विवरण स्थापना शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विभिन्न विभागों को नियमित और ससमय संचिका को पुट अप करने का निर्देश दिया। बैठक में फाइल लिस्ट, संचिका, स्टॉक रजिस्टर, आईटी एसेस्ट्स, सूची प्रविष्टि, सर्विस बुक, आईटी इक्यूपमेंट की उपलब्धता व आवश्यकता समेत अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में डीपीओ महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडे, स्थापना उप समाहर्ता अमर प्रसाद, बंधु कच्छप समेत सभी शाखा के शाखा प्रभारी, कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *