संदीप
राजगंज-(धनबाद) : डॉक्टर, इंजीनियर बनने से पहले छात्रों को इंसान बनना जरूरी है।क्योंकि जीवन मे डिग्री नही बल्कि इंसानियत काम आती है। इसलिए सबसे पहले मनुष्य को इंसान बनना चाहिए। उक्त बातें सोमवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बतौर मुख्य अतिथि कहा। मौका था राजगंज इंटर कॉलेज में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी गोपाल चंद्र मुंशी की जयंती के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि गोपाल चंद्र मुंशी क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया था, क्योंकि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत गोपाल मुंशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल मुंशी के पुत्र वीरेंद्र मुंशी, संचालन प्रो. इनामुद्दीन अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सोमनाथ केसरी ने किया। मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार, बीएसएल के उप प्रबंधक केएपी सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी, हीरालाल महतो, केदार राम माहुरी, शंकर किशोर महतो, भगवान राम कुटरियार, नवनीत मित्तल समेत सैंकड़ो छात्र छात्राएं
मौजूद थे।