धनबाद ब्यूरो
पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता बिपिन दां ने समर्पण निधि अभियान के तहत 5100 रुपए का दान किया। उन्होंने भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा को दान समर्पित किया। इस अवसर पर फिरोज दत्ता, शंकर प्रसाद दे, दिनेश दत्ता, कांन्तो मंडल, कृष्णा मंडल, गुणाधार कुंभकार आदि उपस्थित थे।