राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद) : भारतीय जनता पार्टी धनबाद ग्रामीण के जिला पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में हुई । बैठक में आगामी 16 जुलाई को जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री दिनेश सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री निताई रजवार ने की । बैठक में निर्णय लिया गया कि सांसद, विधायक, ग्रामीण जिला में निवास करने वाले प्रदेश स्तरीय नेता,पूर्व जनप्रतिनिधियों, भाजपा के जिला पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष गण समेत कई लोग शारिरिक रूप से बैठक में भाग लेंगें, जबकि बाकि सदस्य वर्चुअल रूप से कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे । कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा आज की बैठक में तय की गयी । उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि ने दी । बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश महतो, जिला मंत्री फ़िरोज दत्ता, संजय महतो,अमर मंडल, कोषाध्यक्ष पीयूष तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी सुरजीत चंद्रा, राजेश सिंह,कार्यालय मंत्री कपूर रवानी आदि थे ।