प्रदीप
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): पूर्वी टुंडी प्रखंड के विभिन्न बूथों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। मन की बात में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में हुए कार्यक्रमों की जिक्र किया। वहीं कर्नाटक और मेघालय समेत अन्य राज्यों में किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की। इसके निमित्त ग्राम पालोबेड़ा के बूथ संख्या 102 में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष समीर कुमार साव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के शंकर चंद्र दा, वीरेंद्र भंडारी, सहदेव भंडारी, राकेश भंडारी, रमेश महतो, शंकर भंडारी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित थे।