बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर बंगाल की खाड़ी से उठे यास साइक्लोन के संभावित खतरे से निपटने के लिए जिले के प्रखंड एवं अंचल में अंचल अधिकारियों द्वारा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी कर्मियों को किसी भी विपरीत परिस्थिति के दौरान चौकस रहने, आपदा से निपटने में समय पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का भी निर्देश दिया है। बाघमारा प्रखंड के 61 पंचायत के लिए 60, एग्यारकुंड के 8 पंचायत के लिए 16, पूर्वी टुंडी के 9 पंचायत के लिए 18 व तोपचांची के 21 पंचायत के लिए 21 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी पंचायत वार आपदा से निपटने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने अपने पंचायत क्षेत्र में सतत निगरानी रखने, साइक्लोन से एहतियात बरतते हुए आमजन में व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कच्चे मकान एवं बिना मकान में रहने वाले लोगों को नजदीकी सरकारी भवन वह सुरक्षित स्थानों पर ठहराने का निर्देश दिया है। साइक्लोन के कारण उत्पन्न किसी भी आपदा की सूचना देने के लिए प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। एग्यारकुंड प्रखंड के कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 7870663041, तोपचांची 6205818549, पूर्वी टुंडी 6202011608, बाघमारा में हर पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मी का मोबाइल नंबर दिया गया है।