धनबाद ब्यूरो
मैथन-(धनबाद): डीवीसी मैथन इकाई द्वारा मैथन सीआईएसएफ कैंप में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दर्जनों सीआईएसएफ के जवान, मीडियाकर्मी एवं लोगों ने शिविर में बढ़चढ़कर रक्तदान किया। मैथन डीवीसी के एचओपी अपूर्वो मुखर्जी ने बताया कि रक्तदान करना पुण्य का काम है। इससे ना सिर्फ आप के रक्त की सफाई बल्कि कई लोगों की जान भी बचाई जाती है। डीवीसी मैथन की सीआईएसएफ यूनिट द्वारा जो कार्य किया गया है वह सराहनीय है। वही सीआईएसएफ मैथन इकाई के डिप्युटी कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमलोगों ने तीन माह पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। जिले में रक्त की कमी को देखते हुए दोबारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें डीवीसी के अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।