धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में कोयला चोरों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष हुई। जानकार सूत्रों के अनुसार मधुबन थाना के नारायणधोड़ा इलाके में कोयले का अवैध कारोबार जारी था। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो तस्करी कर रहे गिरोह के गुर्गों ने ग्रामीणों पर हथियार से हमला बोल दिया। दोनो तरफ से हुए हिंसक झड़प में कई राउंड गोलियां चली और बम भी फेंके गए। कोयला तस्करों के हमले में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें भी आई।
ग्रामीणों के विरोध की वजह से कोयला चोरी में जुटे गिरोह के गुर्गों ने वहां न सिर्फ गोलीबारी और बमबारी की बल्कि कई दुकानों को आग के हवाले भी कर दिया। सड़क से गुजर रही गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ हुई और ग्रामीणों के अलावे राहगीरों की भी पिटाई की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन थाना, कतरास थाना , बरोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस को देखते ही कोयला चोर मौके से भाग निकले। फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है। पुलिस इस हमले में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है।