धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : बराकर नदी के बरबेंदिया घाट पर बुधवार 24 फरवरी की संध्या नाव दुर्घटना में शनिवार की दोपहर एनडीआरएफ की टीम ने लापता एक महिला का शव एवं एक बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसका शव मिला है,वह जामताड़ा जिले के श्यामपुर गांव की रसीद की पत्नी सलेहा बीबी बताई जा रही है। एनडीआरएफ की टीम एवं बचाव कार्य में लगे अन्य टीम के लोग अन्य लापता लोगों की खोज में लगे हुए हैं। आशा जताई जा रही है कि आज शाम तक खोज पूरी हो जाएगी।