धनबाद ब्यूरो

कतरास-(धनबाद): रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया – 4 के सलानपुर कोलियरी के पांच नंबर पीठ पर केबुल लूटेरों ने बीती रात को लगभग 12:30 बजे धावा बोलकर लाखों की तांबा का कॉयल लूटपाट कर चलते बने। 30 से 35 की संख्या में आए अपराधियों ने सबसे पहले वहां पर रात्रि पाली में काम कर रहे सभी कर्मियों को बंधक बना कर एक जगह बैठा दिए, एवं उनके मोबाइल छीन ली। उसके उपरांत पांच नंबर पीठ पर बिजली के ट्रांसफार्मर पलट कर उसे खोलकर उसके अंदर से लगभग ढाई सौ केजी के तांबे के क्वाइल को निकाल ली एवं लगभग 50 फीट तांबे की केबल काट लिए । बताते चलें कि ट्रांसफर में तीन क्वायल थी परंतु अपराधियों द्वारा दो क्वायल खुलने के उपरांत सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गई ? जिसके कारण अपराधी दो ही क्वायल निकाल पाए , और एक क्वायल छोड़कर भाग गए। रात्रि पाली में तैनात गार्ड उस्मान अंसारी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट की गई। हमें मारने की नियत से हमारे सर के पिछले भाग में रड से हमला की। परंतु हमारी किस्मत ठीक थी कि माथे के बजाए हमारी गर्दन पर चोट लगा । साथ ही उन्होंने बताया कि हमने अपना मोबाइल जूते के अंदर छुपा ली थी, जिससे स्थानीय रामकलाली थाना को मोबाइल के द्वारा सूचना बहुत पहले ही दे दी थी, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर आने में लेट की, अगर स्थानीय रामकनाली पुलिस सही समय पर आ जाती तो अपराधियों से बचाया जा सकता था। पुलिस घटनास्थल पहुंच कर उल्टा हम लोगों के साथ गाली गलौज की और कहा कि तुम लोग सब मिले हुए हो। बताते चलें कि पूर्व में भी इस तरह की घटना यहां पर कई बार हो चुकी है। बीएमएस के एरिया अध्यक्ष नवनीत सिंह ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन समय पर आती तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था, परंतु पुलिस से हम लोगों को कोई भी मदद नहीं मिलती है। जिससे यहां के कर्मी और ट्रेड यूनियन के नेताओं में काफी रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *