धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद): धनबाद डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर शनिवार को एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने निरसा सह अंचल कार्यालय पहुंचे, एसडीओ श्री कुमार ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में जमीन संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 30 दिन के भीतर जमीन संबंधित मामले निष्पादन करना अनिवार्य है। जिसके लिए सभी कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान 23 ऐसे मामले मिले जिसमें 30 दिन से अधिक का समय लगा है, जिस पर प्रखंड सह अंचल कर्मी ने बताया कि तकनीकी उपकरणों की खराब के कारण यह मामला लंबित है, जिसे लेकर जिले के वरीय अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। इस पूरे मामले में एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जमीन संबंधित मामले कैसे बेहतर किया जा सकता है। इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक किया हूं तथा जमाबंदी एवं सरकारी जमीन की रक्षा कैसे हो इस बैठक में निर्णय लिया गया है। और यह बैठक प्रति माह होगी तथा कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।