धनबाद ब्यूरो
सिंदरी-(धनबाद) : डीवीसी पाथरडीह जीओएमडी – IV पावर स्टेशन पर मासस के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कार्यरत केजुअल मजदूरों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन असंगठित एवं कैजुअल मजदूरों की समस्या को नजरअंदाज करते आ रही है। वर्षों से लंबित समस्याओं के निदान की दिशा में डीवीसी प्रबंधन तत्काल पहल करें। अन्यथा मासस सिंदरी कमेटी आंदोलन को तेज करेगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मासस नगर कमेटी के सचिव राजीव मुखर्जी, मंगल महतो, बिरिंची महतो, अमर सिंह, भानु रजक, जगतू महतो आदि उपस्थित थे।