बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: जिले के कतरास स्थित भारतीय क्लब कतरासगढ़ में महान क्रांतिकारी-स्वतंत्रता सेनानी शहीद शिरोमणि चंद्रशेखर आज़ाद एवं स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। इस अवसर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मृणाल ने की। सर्वप्रथम चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। ईप्टा के साथी बिष्णु कुमार एवं नासिर खान ने क्रांतिकारी और देशभक्ति गीत गाकर सभी को बलिदान का एहसास कराया। डॉ. मृणाल ने चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक के बारे में विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए तथा सभा को राजेन्द्र राजा, निमाई मुखर्जी, उमेश रिषी, जेडी बनर्जी, सकलदेव प्रमाणिक, मो. नासिर, बिष्णु कुमार, अर्जुन चौधरी, राजु साह, सत्येन्द्र यादव, अनील गुप्ता ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।