धंनजय
कतरास-(धनबाद) : झामुमो के बाघमारा प्रखंड कमिटी द्वारा बीसीसीएल एरिया – 4 में संचालित कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन व केजरीवाल नामक आउटसोर्सिंग प्रबंधन की अनदेखी रवैया के खिलाफ गजलीटांड शमशान काली मंदिर के परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया है किसी भी आउटसोर्सिंग में स्थानीय को 75% नियोजन हर हाल में देना है, नियोजन व मुआवजा दिये बगैर कार्य नही चलने देंगे। समय रहते प्रबंधन सकारात्मक कदम नही उठायी तो बाध्य होकर 17 अगस्त को झामुमो के बैनर तले एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना देकर विरोध दर्ज कराएंगे। बताते चलें कि 18 मार्च 2021 को हम लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें विस्थापित स्थानीय रैयतो को पुनर्वास और उचित मुआवजा के साथ-साथ नियोजन देने के लिए आवेदन के माध्यम से कहा था, लेकिन अभी तक कंपनी कोई सार्थक कदम नहीं उठाई है, हम कंपनी को चेतावनी देना चाहते हैं कि जब तक यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल जाता है हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं । जरूरत पड़ी तो हम लोग कंपनी का चक्का जाम करने का काम भी करेंगे। मौके पर घलतु त्रिगुणायत, टिंकू अंसारी, सुरेन्द्र चौहान, पवन सिंह, रौनक सिन्हा, विशाल यादव, मंटू सिंह, भोला कुमार, सलीम खान, बलराम हरिजन, गुड्डू चौहान, चंद्रमोहन कुमार, मोनू खान, चंदन कुमार, बॉबी कुमार समेत अन्य शामिल थे।