धंनजय
कतरास-(धनबाद): कतरास पुलिस अंचल के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के रामकनाली कोलियरी क्षेत्र में सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला कारोबार को लेकर छापेमारी किया। बीसीसीएल एरिया चार के सीआईएसएफ निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी किया गया।छापेमारी में 13 टन अवैध कोयला मौके से बरामद किया गया। वही अवैध कोयला कारोबारी भाग निकले। छापेमारी से अवैध कोयला कारोबार करने वालो में हड़कम्प है। सीआईएसएफ के निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामकनाली क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार चल रहा है। कोयला निकाल कर एक जगह जमा किया जाता है। साइकिल मोटरसाइकिल से भट्टो में पहुंचाया जाता है। जिसके बाद यह कार्रवाई किया गया है। ओर आगे भी इस तरह का होते रहेगी किसी तरह अवैध कोयला का धंधा नही चलने दिया जाएगा