धनबाद ब्यूरो
बाघमारा-(धनबाद): शनिवार की देर रात बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो बेनीडीह केकेसी मेन साइडिंग में सीआईएसएफ ने फायरिंग कर चार कथित कोयला चोर को मौत के घाट उतार दिया था या कहे तो अवैध कोयला के कारोबार के नाम पर बलि चढ़ गए। आज बगोदर विधायक विनोद सिंह एवं निरसा पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। घटना को लेकर क्षेत्र में मातम का माहौल है। वहीं लोगो मे इस कार्रवाई से भारी गुस्सा भी है। निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि सीआईएसएफ द्वारा केकेसी साइडिंग में चार कथित कोयला चोर को गोली मार मौत दे दिया गया। जो उचित नही है। कोयला तस्करी में गरीब लोगों पर कार्रवाई की गई। जबकि यह कारोबार सभी के मिलीभगत से संचालीत हो रही है। मृतक परिवार को सरकार मुवाबजा दे।
वहीं बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि सीआईएसएफ द्वारा ग्रामीण कोयला चोरो में गोलीकांड की सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से इसपर उन्होंने बात की है, यह हत्या है। इसके अलावे कुछ नही है। जिन लोगो की मौत हुई है वे बेरोजगार थे।नियोजन के लिए अम्बे आउटसोर्सिंग में आंदोलन किए।अगर आंदोलन पर बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन, प्रशासन, पुलिस सकारात्मक पहल की होती तो यह घटना नही होती।सभी लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये। मृतक परिवार को मुवाबजा सरकार दे।