बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : कतरास थाना अंतर्गत राजस्थानी धर्मशाला के समीप यादव चाय दुकान पर हुए अंधाधुंध फायरिंग की घटना को लेकर शुक्रवार को सिटी एसपी आर रामकुमार डीएसपी निशा मुर्मू ,कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल व अंचल निरीक्षक भिखारी राम ने जिस स्थान पर गोली चली वहां का निरीक्षण किया। सिटी एसपी ने घटनास्थल से लेकर सब्जी पट्टी के सभी दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे का जांच करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया। सूत्रों के अनुसार नवंबर में कतरास से एक बिजनेसमैन के पुत्री के साथ नीरज की होने वाली थी शादी। सिटी एसपी ने कतरास में घटनास्थल का जायजा लिया। कतरास थाना क्षेत्र में बीती रात हुई गोलीबारी की घटना में कोयला व्यवसायी नीरज तिवारी के हत्या के बाद सिटी एसपी आर राम कुमार ने घटनास्थल राजस्थानी धर्मशाला स्थित स्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद पत्रकारों को बताया कि उक्त मामले में मृतक के बड़े भाई पंकज तिवारी के बयान पर रौनक गुप्ता व रोहित गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुर कर दी। अमन सिंह गैंग के मामले मे बताया कि यह अनुशंधान का विषय है। जांच चल रही। पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा खराब पाये जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है। घटनास्थल पर सिटी एसपी ने चाय दुकानदार से पूछताछ की। दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन में 8 बजे तक दुकान बंद के नियम के अनुसार 8 बजे दुकान बंद कर दिया था। मृतक नीरज तिवारी के घर पर सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ था। मौके पर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू , कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।