बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: कतरास थाना अंतर्गत छाताबाद कैलुडीह में कोयला कारोबारी मनोज यादव की हत्या कांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर ली है। एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि वर्चस्व को लेकर मनोज यादव की हत्या की गई है। इसमें संलिप्त 5 युवक और दो महिला को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त अपाचे बाइक, दो जिंदा गोली, दो खोखा, 2 लाख नगद और 9 मोबाइल को जब्त किया गया है। हत्या कांड की मुख्य आरोपी विकास कुमार उर्फ विकास बजरंगी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही कांड में संलिप्त अनु यादव, सिद्धकी आलम उर्फ आजाद, गोलू उर्फ प्रकाश कुमार, गौतम कुमार, समेत दो महिला मां बेटी जहां आरा और सारो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मनोज यादव के साथ पूर्व से संपर्क रहे जहां आरा का सहयोग लिया गया। जहां आरा ने हीं फोन कर मनोज को बुलाया था। एसएसपी ने बताया कि मनोज यादव और विकास बजरंगी में आपस आपसी रंजिश को लेकर हत्या हुई है, मनोज यादव कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था। इसमें प्रिंस खान के द्वारा वायरल हो रहे पत्र को लेकर कहा गया कि जांच में प्रिंस खान की संलिप्तता सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *