धनबाद ब्यूरो
राजगंज-(धनबाद) : धनबाद एसएसपी के निद्रेश पर वाहन चेकिंग के दौरान राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बीती रात अवैध कोयला लदा मारुति वैन समेत दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए मारुति में 4 क्विंटल अवैध कोयला पाया गया जिसे कांड संख्या 66/20 व धारा 414,34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार दीपक कुमार दास व मनीष कुमार दास दोनो कटनिया टुंडी निवासी को जेल भेज दिया