बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता आज धनबाद दौरे पर पहुंचे। धनबाद पहुंचकर उन्होंने पहले सर्किट हॉउस में उपायुक्त संदीप सिंह से आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल व आशीर्वाद टावर अग्निकांड के घटना की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह उपस्थित थी।
माननीय मंत्री सर्किट हाउस से आशीर्वाद टावर स्थित अग्निकांड स्थल पर पहुंचे और परिस्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने घोषणा की कि सरकार के आपदा प्रबंधन कोष से मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रूपये का मुआवजा और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार वहन करेगी।

आशीर्वाद टावर से निकलकर माननीय मंत्री बगल में स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम पहुंचे। उन्होंने वहां इलाजरत घायलों से मुलाकात की। माननीय मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में अस्पताल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन को अस्पताल के डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में वृहद सुधार करने की आवश्यकता है। शीघ्र ही पूरे राज्य में अग्निशमन सेवा को दुरुस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ऊंची ऊंची इमारतों के लिए अग्निशमन विभाग को आवश्यक संसाधन पूरे किए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल अग्निकांड में मृत हुए हाजरा चिकित्सक दम्पति के परिजनों से भी मुलाक़ात की और संवेदना व्यक्त किया।

इस दौरान विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविन्द कुमार बिन्हा, डीएसपी मुख्यालय -1 अमर कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डॉ डीपी भूषण, डॉ. एके सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अंशु पांडेय, अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार लायक सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *